Sunday, December 20, 2015

मेरी राह है रोशन बड़ी...


मुझे याद है जब इस सफ़र पर चलना किया हमने शुरू
Remember when we started this journey.
हम ही थे चेले यहाँ और हम ही थे अपने गुरु
We are our mentor, and we are our mentee.
हराकर हर ताप को कुंदन से हम हरदम खिले
Defeating all odds, we always shine like a gold.
खुशियाँ मिलीं शोहरत मिली और कई नये मकसद मिले
During the course of journey, we got lot of joy, recognition, and new avenues to conquer.
आज फ़िर से आई है वैसी परीक्षा की घड़ी
We are in the testing time again.
अब मैं अंधेरों से क्यों डरूं मेरी राह है रोशन बड़ी
But now I am not worrying about the darkness as I am already enlightened.


बिहार की जीत...

अमृतकुंड के पास पहुँच कर भी चूके लालू
पुत्र मोह में फ़ँसकर आज फ़िर समोसे तक ही रह गये लालू
खुशी हुई जब बिहार में अहंकार हारा और नीतीश परचम के दंड बने लालू
आशा है अब इस जीत के बन न जायें दंड लालू

Monday, August 03, 2015

तैयारी जीत की...

जीवन में कई बार हार के बाद जीत मिलती है
लेकिन आज हर तरफ़ तैयारी जीत की लगती है
हार में नेत्रत्व की सबसे अधिक जरूरत होती है
लेकिन वह भी आज हार को निरुत्साहित और अकेला छोड़
जीत को गले लगा रहा है
बोर्नवीटा भी तैयारी जीत की करा रहा है
हार में संभालकर स्फूर्ति देने वाला टॉनिक
बाजार में दिखता नहीं
शिक्षक और स्कूल भी अव्वल १० बच्चों

जिन्हें स्कूल की जरूरत नहीं
की सफ़लता पर इठला रहें हैं
और जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है
उन्हें ठेंगाँ दिखा रहें हैं
क्यों न हम सब जीत के साथी और हार के संबल बनें

Tuesday, July 21, 2015

EMC...

कभी-कभी सोचता हूँ
EMC तुम ना होती तो क्या होता....
तुमसे मिलकर ही मैंने सीखा रोटी कमाने का कौशल
कैसे अनुज बनकर भी बड़े काम किये जा सकते हैं
और कीर्ति को पाया जा सकता है
यहाँ ही मन जान सका
वैभव के साथ धीरज का होना कितना जरूरी है
अपने काम को निष्ठा और ईमानदारी से करते हुये अमर हुआ जा सकता है
हँसी-विनोद संग मधुरता से हर परिस्तिथी का सामना करना
अच्छे काम का श्री गणेश कभी भी किया जा सकता है
और उसकी जय निश्चित है
कभी-कभी सोचता हूँ
EMC तुम ना होती तो क्या होता....

Friday, April 24, 2015

कौशल...

समझ नहीं आ रहा कहाँ से शुरू करूँ कौशल
क्योंकि सारे ही बड़ॆ कमाल के हैं तुम्हारे कौशल
सिर्फ़ जबाब ही नहीं कठिन सवालों को बड़ी आसानी से खा जाने का कौशल
हर परिस्तिथि में रिसोर्स जुगाड़ने का कौशल
टीम से जुड़ाव का कौशल
कौशल से कहाँ किसी को खतरा लगता है
कौशल तो सभी को अपना लगता है
हमें गम है तुम्हारे दूर जाने का
लेकिन साथ ही खुशी है की वो ही कारण बना है आज तुम्हारा अपनॊ के पास जाने का
हम जानते हैं की आज हम तुम्हें नहीं रोक पायेगें
क्योंकि जिस तरह जम्बूरियत में बहूमत सर्वोपरि होता है
वैसे ही परिवार, ससुराल, पुराने दोस्त, वड़ा-पाव, चौपाटी, पुणे-मुंबई हाईवे, शाम के बाद पुणे की रुमानियत....सब की सब आज बहूमत बनकर हमारे सामने खड़े हो गये हैं
छोड़ो यार अब लिखना समाप्त करते हैं .....बेकार में सेंटी होना ठीक नहीं...वैसे भी तुम तो जा ही रहे हॊ हर क्वार्टर आने के लिये...और साथ में कुछ क्वार्टर चड़ाने के लिये JJJJ

Saturday, April 04, 2015

चैनल चेंज...

चैनल...सरकार किसी की भी हो ईमानदार आई.ए.एस आफ़िसर अशोक खेमका का ट्रांस्फ़र जारी
चैनल चेंज...गाना चल रहा है..♪♪♫♫..ईमानदारी की बिमारी छोड़ के आजा...छोड़ के आजा
चैनल चेंज...साइना नहवाल दुनियाँ की नंबर १ बैडमिंटन खिलाडी बनी
चैनल चेंज...गाना चल रहा है..♪♪♫♫..सारी नाइट बेशर्मि की हाइट-हाइट...एक तूउउउ एक मैं और हो डिम-डिम ये लाइट
चैनल चेंज...अटल जी ने कहा नरेन्द्र भाई राजधर्म निभायें
चैनल चेंज...अपनी सरकार द्वरा अटल जी को भारत रत्न दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है

Saturday, January 10, 2015

हर मौसम आम...

अब कोई मौसम खास नहीं
शौक बड़ी है चीज यहाँ
किसी कारण की मोहताज नहीं
हर मौका पीने का मौका
खोलो बोतल जाम
खाईये श्रीमान हर मौसम आम...


धार्मिक होना अब और हुआ आसाँ
बस कहो तुम गर्व से जय-जय श्री राम
खाईये श्रीमान हर मौसम आम...


लगंड़ा, केसर, मल्लिका सब एकरस हो गये
बोतल से पीजिये अब हर तरह का आम
खाईये श्रीमान हर मौसम आम...


होली बेरंग है दिवाली की सेल है
धीरज का साथ नहीं वैभव की रेल है

प्रकृति से दूर हुई उत्सवों की शाम
खाईये श्रीमान हर मौसम आम...