स्वाध्याय मिलन की कुछ यादें हैं
सोचा क्यूँ ना आज इन्हें समेट लूँ
भावनाओं को शब्दों में उतार दूँ
जीवन के रेगिस्तान में
मिलन शीतल नीर सा लगा
मिलने पर आनंद और
बिछुड़ने पर पीर सा लगा
स्वार्थ कपट के इस दलदल में
मिलन कबीर की झीनी चादर
कस्तूरी की गंध से विचलित
मानव बिछड़ा अपने दल से
पर मिलने पर उसने जाना
कस्तूरी नाभी में तब से
अभी-अभी जुड़कर टूटा है
और आतुर है फ़िर जुड़ने को
पर मिलने पर उसने जाना
धीर धर्म और शील को माना
अब खुश है अपने कुनबे में
पाकर चूल्हा चक्की रोटी
Saturday, December 02, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मिलन मधुर है, भाव सुन्दर।
ReplyDeleteरत्ना जी,
ReplyDeleteजानकर खुशी हुई की आपको कविता अच्छी लगी.
कृपया ऐसा ही स्नेह बनाये रखें ।
रीतेश गुप्ता
milan sundar hai
ReplyDelete