दस्तक दे रहा है नया साल
और पुराना कह रहा है अलविदा
एक ओर जश्न की पूरी तैयारी है
टंकी भर ली है और डिस्को बुक कर ली है
दूसरी ओर किसान चढ़े हैं पानी की टंकी पर
ज़िन्दग़ी को ही दाव पर लगाते
कर्ज माफ़ी की गुहार और अपनी व्यथा से सरकार को अवगत कराते
इधर टीवी पर भी नये साल की पूरी तैयारी है
सब कुछ बेचने के बाद अब अंतरंग संबंधों की बारी है
पति पत्नी को कितना और कैसे चाहता है
गोविंदा की तरह लोग अपनी माँ से कितना प्यार करते हैं
नये साल की खुशी में इसका लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा
महिलाओं के अपार उत्साह को देखते हुए
नये साल में टीवी सीरियल नये रूप में दिखाया जायेगा
और इसके माध्यम से पारिवारिक संबंधों में
गिरावट की नई संभावनाओं को तलाशा जायेगा
Tuesday, December 12, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
और इसके माध्यम से पारिवारिक संबंधों में
ReplyDeleteगिरावट की नई संभावनाओं को तलाशा जायेगा
all the things tht r telecasted now r mere abuse to our culture n relations.