आजकल मक्कार लोग बड़े परेशान हैं
कमबख़्त सीधे लोग नहीं मिलते
धोखा देने की तलब है
पर धोखा खाने वाले नहीं मिलते
अपने बच्चे की नेकी से परेशान पिता बोला
मास्टर जी जमाना बदल गया है
थोड़ा आप भी समझदारी दिखायें
ईमानदारी हम मेनेज कर लेगें
आप तो कृपया इसे मक्कारी सिखायें
हर तरफ मक्कारों की जमात से
हम प्राकृतिक संतुलन खो रहे हैं
जहाँ इरादे छोटी-मोटी लूट के
वहाँ मर्डर हो रहे हैं
मक्कारों का दर्द समझते हुए
हम उनके साथ डटे हैं
दुनियाँ में सीधे और ईमानदार
लोगों को बढ़ाने में जुटे हैं
कमबख़्त सीधे लोग नहीं मिलते
धोखा देने की तलब है
पर धोखा खाने वाले नहीं मिलते
अपने बच्चे की नेकी से परेशान पिता बोला
मास्टर जी जमाना बदल गया है
थोड़ा आप भी समझदारी दिखायें
ईमानदारी हम मेनेज कर लेगें
आप तो कृपया इसे मक्कारी सिखायें
हर तरफ मक्कारों की जमात से
हम प्राकृतिक संतुलन खो रहे हैं
जहाँ इरादे छोटी-मोटी लूट के
वहाँ मर्डर हो रहे हैं
मक्कारों का दर्द समझते हुए
हम उनके साथ डटे हैं
दुनियाँ में सीधे और ईमानदार
लोगों को बढ़ाने में जुटे हैं